धार/इंदौर (ईएमएस)। इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह की पहल पर रविवार को धार जिले के टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित यह शिविर इस वार्षिक श्रृंखला का पाँचवाँ महत्वपूर्ण आयोजन था। इस दौरान इंदौर के मेडिकल कॉलेजों, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अरविंदो मेडिकल कॉलेज, सीएचएल अस्पताल, गुजरात के धीरज हॉस्पिटल और बड़वानी के निजी चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। इन सभी के साथ धार जिले की स्वास्थ्य टीम ने भी संयुक्त रूप से सहयोग किया, जिससे बाग विकासखंड के जनजातीय समुदाय के लोगों को विशेष रूप से लाभ पहुँचा। शिविर में कुल 4,233 मरीजों का उपचार किया गया। इन मरीजों में से 536 की सोनोग्राफी हुई, जबकि 265 का नेत्र परीक्षण किया गया। 12 कैंसर मरीजों और 7 मनोरोग से पीड़ित लोगों का विशेष परीक्षण हुआ। इसके अलावा, 72 मरीजों के दाँतों का, 191 का चर्म रोग का, और 84 का नाक-कान-गला संबंधी उपचार किया गया। शिविर में 239 सिकल सेल स्क्रीनिंग, 154 शिशु रोग परीक्षण, 136 हृदय रोग जाँच और 30 ईको परीक्षण भी किए गए। आयुष विभाग के तहत 842 मरीजों को भी उपचार मिला। स्वास्थ्य जांच और उपचार के साथ, सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी आवश्यक पंजीकरण किए गए। शिविर में 186 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 12 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। साथ ही, 81 मरीजों का एक्स-रे परीक्षण भी हुआ। जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन का आश्वासन दिया, जिससे गरीब और आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी और अनुविभागीय अधिकारी विशाल धाकड़ ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य टीम को धन्यवाद दिया। सीएमएचओ डॉ. आर.के. शिंदे ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए लोगों को प्रेरित किया। मनावर, कुक्षी, निसरपुर, और गंधवानी के चिकित्सा अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों के सराहनीय योगदान से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रकाश/7 सितम्बर 2025