राज्य
06-Sep-2025
...


बालोद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पर एक महिला आरक्षक ने शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक शोषण, तीन बार जबरन गर्भपात और लाखों रुपये हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के 22 दिन बाद भी आरोपी फरार है, और जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बावजूद पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। इसको लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अनिला भेड़िया ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है, और पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला आरक्षक ने डौंडी थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके ने शादी का वादा कर 8 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया, तीन बार जबरन गर्भपात कराया और लाखों रुपये हड़प लिए। बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज होने के बावजूद, पुलिस ने अब तक आर्थिक शोषण की धारा नहीं जोड़ी, भले ही पीड़िता ने बैंक स्टेटमेंट जमा किए हों। पीड़िता ने मुख्य सचिव और बीजापुर कलेक्टर को पत्र लिखकर आरोपी के निलंबन की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली भाजपा सरकार, अपराधियों को बचाने में लगी है। डिप्टी कलेक्टर को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, ताकि उसे जमानत का लाभ मिल सके। पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अनिला ने पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और अनाचार के दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। अनिला भेड़िया ने ऐलान किया कि वे पीड़िता से मिलेंगी और उसे न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने बालोद पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को लेकर डीजी और आईजी से बात करने की बात कही। अनिला ने जोर देकर कहा, डिप्टी कलेक्टर के शोषण की शिकार इस युवती सहित प्रदेश की हर महिला के साथ मैं खड़ी हूं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)06 सितंबर 2025