राज्य
07-Sep-2025


जयपुर (ईएमएस)। टीएडी मंत्री व बांसवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी ने बांसवाड़ा जिले के विभागीय अधिकारियो की बैठक ली और कहा कि अतिवृष्टि से आमजन को हुई जनहानि को लेकर गंभीरता बरतें और उनको समय पर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा की गिरदावरी के कार्य को त्वरित गति से करते हुए रिपोर्ट दें। उन्होंने जून से अब तक अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने भारी वर्षा से खराब हो गई जिले की सड़कों को तत्काल ठीक करने व गड्ढों को भरने के निर्देश दिए। बैठक में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए और कहा कि प्रभावित जनता को समय पर सहायता उपलब्ध करावे। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 7 सितम्बर 2025