जयपुर (ईएमएस)। सवाई माधोपुर जिले में अतिवृष्टि से उपजे हालातों, आपदा प्रबंधन एवं प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक प्रमुख शासन सचिव, जिला प्रभारी सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी की अध्यक्षता में सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर काना राम एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। जिला प्रभारी सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी ने कहा कि प्रभावित जनता तक राहत पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति, फसल नुकसान की गिरदावरी, बीमा दावों और मुआवजा प्रक्रिया, पशुहानि का आकलन, चारे व पशु चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर एंटी लार्वा गतिविधियां और फॉगिंग गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी को दिए।उन्होंने सूरवाल बांध में अधिक जल आवक की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त जल को संयोजित रूप से बनास नदी में पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार करवाने के निर्देश जिला कलक्टर को दिए। साथ ही सभी छोटे-बड़े बांधों की सुरक्षा जांच के लिए कमेटी गठित कर सात दिवस में सुरक्षा की दृष्टि से स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री अरुण शर्मा को दिए। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 7 सितम्बर 2025