राज्य
07-Sep-2025


जयपुर (ईएमएस)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर के दौरे पर हैं उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की. इसमें भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा. भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे की तारीफ की और कहा कि उनको भाजपा की नेचुरल चॉइस होना चाहिए था साथ ही केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तंज कसा. गहलोत ने कहा कि भाजपा क्या देश में चीन और रूस की तरह एकतरफा चुनाव चाहती है. देश के बुद्धिजीवियों को चिंता है कि लोकतंत्र का क्या होगा? लोकतंत्र ने आम आदमी को वोट की ताकत दी. इसी वजह से गरीब, मजदूर, किसान का सम्मान है. यही वोट का अधिकार छीन लिया गया तो गरीब को नमस्ते का जवाब भी नहीं मिलेगा. गहलोत ने कहा कि भाजपा ने हिंदू राष्ट्र कहते-कहते देश में भय का माहौल बना दिया। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता में कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारत की खूबसूरती है. इंदिरा गांधी ने जान दे दी, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए. राजीव गांधी शहीद हो गए. वर्तमान में मुल्क के भय का माहौल है. हर विपक्षी नेता को लगता है कि कहीं फोन टेप तो नहीं हो रहा. मुल्क में ऐसा ही माहौल रहा तो सामाजिक एकता और सद्भाव की परंपरा नहीं रहेगी. मुल्क में विकट हालात के कारण राहुल गांधी लोकतंत्र बचाओ की बात कर रहे हैं. देशवासियों को भी सत्तारूढ़ दल और विपक्ष की बातों पर चिंतन और मनन करना चाहिए. यह सोच रखें कि देश में सभी धर्म जाति के लोग प्रेम और सद्भाव के साथ रहें. गहलोत ने तंज कसा कि देश में आरएसएस और भाजपा का राज है. इन्होंने चाल, चरित्र, चेहरा का पहले नारा दिया था. अब उनकी चाल कहां गई, चेहरे कौनसे आ गए और चरित्र क्या है, यह सब देख रहे हैं. भाजपा और संघ के हाईकमान के पास फीडबैक आता होगा तो इन्हें भी मालूम होगा कि उनके कार्यकर्ता किस प्रकार का व्यवहार समाज और ब्यूरोक्रेसी के साथ कर रहे हैं। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 7 सितम्बर 2025