07-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के अभी दो ही खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा को ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के बराबर वेतन मिलता है। विराट और रोहित हालांकि अब केवल एकदिवसीय प्रारुप में ही खेलते हैं क्योंकि दोनो ने ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है। इसके बाद भी इन दोनेा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) केन्द्रीय अनुबंध के तहत ही सबसे अधिक वेतन देता है। बोर्ड ने खिलाड़ियों को वेतन देने 4 ग्रेड बनाये हैं जिसमें विराट और रोहित शर्मा सबसे ऊपर वाले ए प्लस ग्रेड में हैं। इसके तहत इन दोनो को सालाना सात-सात करोड़ रुपये मिलते हैं। इन दोनो के अलावा केवल बुमराह और जडेजा को ही इतनी राशि मिलती है। वहीं ए ग्रेड में पांच करोड़ जबकि बी में तीन और सी में एक करोड़ की राशि सालाना मिलती है। कोहली और रोहित केवल एकदिवसीय मैच खेलते हैं और ये दोनो ही इस साल केवल 6 और मैच खेलते नजर आएंगे। वहीं बुमराह सभी प्रारुप खेलते हैं जबकि जडेजा टेस्ट और एकदिवसीय ही खेलते हैं क्योंकि उन्होंने भी टी20 प्रारुप से संन्यास ले लिया है। गिरजा/ईएमएस 07 सितंबर 2025