राज्य
07-Sep-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। जीआरपी ने हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस से ITBP जवानों की सर्विस रिवाल्वर चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार कर उसके पास से दो रिवाल्वर, तीन मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा ने बताया कि ITBP के एएसआई वाय. पी. ओझा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल बुद्धदेव मलिक हटिया से दुर्ग जा रहे थे। रात 3 बजे ट्रेन चांपा स्टेशन पहुंची तो जवान सो गए और सुबह 5.50 बजे भाटापारा स्टेशन पर उनकी नींद खुली तो हथियार रखा बैग गायब था। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ ने चांपा से भाटापारा तक के सीसीटीवी खंगाले। बिलासपुर स्टेशन के फुटेज से आरोपी की पहचान हुई। जांच के दौरान झाड़ियों और अलग-अलग स्थानों से शिकायतकर्ता के दस्तावेज व कपड़े भी बरामद किए गए, जिन्हें आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फेंक दिया था। आरोपी की यह चालाकी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और आखिरकार जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 सितंबर 2025