कोल्हापुर,(ईएमएस)।महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के पन्हाला तहसील के कोडोली गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 10 वर्षीय श्रवण अजीत गावड़े को खेलते-खेलते अचानक बेचैनी महसूस हुई, वह भागकर घर पहुंचा। मां की गोद में लेटते ही उसकी सांसें थम गईं। जानकारी अनुसार गणपति मंडल पंडाल में दोस्तों के साथ खेल रहे श्रवण को अचानक बेचैनी महसूस हुई थी। घबराकर वह घर पहुंचा और मां से कहा कि उसकी तबीयत खराब है। कुछ ही पलों बाद उसने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवारजनों का कहना है कि बच्चे की मौत गंभीर हृदयाघात (हार्ट अटैक) से हुई। श्रवण की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार पहले ही एक बड़ी त्रासदी झेल चुका है। चार साल पहले अजीत गावड़े की बेटी की भी मौत हो गई थी। अब इकलौते बेटे की असमय मौत से घर में मातम छा गया है। श्रवण के चाचा गजानन गावड़े ने बताया कि वह बेहद चंचल और मिलनसार बच्चा था। एक बच्चे की हृदयाघात से मौत ने सभी को सदमें में ला दिया है। हिदायत/ईएमएस 07सितंबर25