राज्य
07-Sep-2025


पटना, (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव ने सरकार से सवाल किये थे, इसलिए तेजस्वी से भी सवाल पूछना बनता है जिसका जबाब चाहिए, बिहार की जनता जानना चाहती है। उन्होंने तेजस्वी यादव से 10 सवाल पूछे हैं- 1) आपने बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरियों का वादा किया था- उसमें से अब तक कितनी स्थायी नौकरियाँ दी गईं, सरकार में रहते पहली कैबिनेट पर किया निर्णय लिए जिसका वायदा किये थे। 2) आपकी सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार की घटनाएँ क्यों बढ़ीं? कानून-व्यवस्था पर आपकी क्या जवाबदेही है? 3) पिछली बार उपमुख्यमंत्री रहते हुए आपने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कौन-सा ठोस सुधार किया? 4) बिहार से बाहर मजदूरी करने वाले युवाओं की वापसी और सम्मानजनक रोजगार पर आपकी क्या ठोस योजना रही है? 5) आपकी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप क्यों लगता है? क्या राजद सिर्फ परिवार की पार्टी है? 6) लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासन को ‘जंगलराज’ कहा गया – आप उस दौर को कैसे सही ठहराते हैं? 7) किसान और छोटे व्यापारियों के लिए आपने कौन-सी नयी नीति लागू की, जिससे उन्हें सीधा लाभ मिला हो? 8) बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर (सड़क, उद्योग, बिजली) विकास के लिए आपकी सरकार की क्या दीर्घकालिक योजना रही है? 9) आपने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में कई बार टालमटोल किया – क्या जनता का नुकसान नहीं हुआ? 10) 2025 चुनाव के मद्देनज़र जनता को क्यों भरोसा हो कि आपकी सरकार पिछली गलतियों को नहीं दोहराएगी? उन्होंने कहा, बिहार की जनता जानना चाहती है, तेजस्वी कब जबाब देगें ? संतोष झा- ०७ सितंबर/२०२५/ईएमएस