राज्य
08-Sep-2025


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस कठिन समय में गोवा सरकार ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सहयोग के लिए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सौजन्य से प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में मदद मिलेगी। साथ ही यह कदम देश में संकट के समय एकजुटता और सहयोग का प्रतीक भी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सहायता बस्तर संभाग के प्रभावित लोगों को संकट की घड़ी में संबल प्रदान करेगी और प्रभावित जनों को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 सितंबर 2025