राज्य
इन्दौर (ईएमएस) मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 12 सितंबर को दोपहर दो बजे से इंदौर प्रेस क्लब के आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में में सामाजिक चेतना के प्रसार में लघुकथाओं का योगदान विषय पर चर्चा होगी। इसके साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यकांत नागर और प्रताप सिंह सोढ़ी को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के मुख्य अतिथि विनय पिंगले और विशिष्ट अतिथि डा. स्वाति तिवारी होंगे। समारोह की अध्यक्षता नर्मदाप्रसाद उपाध्याय करेंगे। आनन्द पुरोहित/ 08 सितंबर 2025