राज्य
08-Sep-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने आगामी कैबिनेट बैठक और अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि दो सालों में सरकार नींद में रही है, किसानों को DAP-यूरिया नहीं मिला, युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं, कर्मचारी सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। बैज ने कहा कि कैबिनेट बैठक में सिर्फ चाय-बिस्किट के लिए बैठा जाता है और कोई गंभीर निर्णय नहीं होता। बैज ने बताया कि कांग्रेस कल बिलासपुर में “वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और तीनों सह प्रभारी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही है। बैज ने मंत्री केदार कश्यप के बंगले में एक कर्मचारी द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बता रहे हैं, लेकिन मंत्री को कर्मचारी से माफी मांगनी चाहिए। बैज ने यह भी मांग की कि घटना के पहले और बाद का सीसीटीवी वीडियो जारी किया जाए और दोनों पक्षों की सुनवाई हो। प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण मामलों पर भी बैज ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी विफलता है और पहले कांग्रेस पर आरोप लगाकर अब BJP सरकार में यह घटनाएं बढ़ रही हैं। बैज ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण का मुद्दा सरकार की प्री-प्लानिंग के तहत राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 सितंबर 2025