इन्दौर (ईएमएस) वैष्णोदेवी जाने वाले 200 तीर्थ यात्रियो का जत्था रामेश्वर यात्रा हेतु कल रवाना हुआ। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों के लिए आयोजित वैष्णो देवी की यात्रा को वहां हो रही भारी वर्षा के कारण स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद पंजीकृत सभी यात्रियों को रामेश्वरम धाम की यात्रा पर ले जाया गया। ट्रेन से रवाना हुए इन तीर्थ यात्रियों का जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्वागत किया। इस यात्रा में उनकी विधानसभा सांवेर के 27 यात्रियों सहित जिले की नौ विधानसभाओं के 200 यात्री शामिल है।बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को पवित्र स्थानों वाराणसी, रामेश्वरम, मथुरा, वृंदावन, अमृतसर, वैष्णोदेवी आदि के दर्शन कराए जाएंगे। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करती है। आनन्द पुरोहित/ 08 सितंबर 2025