07-Sep-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। गौतम नगर थाना इलाके के संत कुंवर राम कॉलोनी में बीती 28 अगस्त को स्कूल संचालक के घर से कीमती जेवरात और नगदी सहित 30 लाख का माल बटोरने वाली दोनो आरोपी महिलाएं वारदात को अंजाम देने के पांच दिन बाद आखरी बार रेल्वे स्टेशन पर देखी गई हैं। पुलिस जॉच के दौरान यह जानकारी सामने आई है, कि दोनों आरोपी महिलाएं वारदात से करीब सात दिन पहले ही भोपाल आई थीं। आरोपी महिलाओ सीसीटीवी में कैद हुई हैं। पुलिस का अनुमान है, कि महिलाएं दूसरे शहर की रहने वाली है, जो चोरी की नियत से ही भोपाल आई थी, और दोनों ने कैंची छोला इलाके में किराए का कमरा लिया था। मकान मालिक ने उनका वैरिफिकेशन नहीं कराया है। वारदात के बाद दोनो ट्रैन पकड़कर शहर से निकल गई हैं। पुलिस यह जानकारी भी जुटा रही है, की राजधानी में उनका मददगार कौन है। थाना पुलिस ने बताया की सीसीटीवी कैमरो का रुट मैप बनाकर की गई पड़ताल में फिलहाल यह बात सामने आई है कि दोनों महिलाओं ट्रेन से विदिशा की और गई हैं। जानकारी के अनुसार निवासी संत कुवर राम कॉलोनी डीआईजी बंगला में रहने वाले फरियादी राजकुमार शिवनानी (45) टीला जमालपुरा इलाके में सनशाइन पब्लिक स्कूल का संचालन करते हैं। इसी स्कूल में उनकी पत्नी प्रिंसिपल हैं। वारदात के दो दिन पहले ही 26 अगस्त को उन्होनें नीलम और पूनम नाम की दो महिलाओं को घरेलू काम के लिए रखा था। 28 अगस्त की सुबह राजकुमार स्कूल चले गए थे, उस समय घर पर उनकी 85 वर्षीय मां अकेली थीं। इसी दौरान एक नौकरानी ने उनकी वृद्व मॉ को अपनी बातो में उलझाया और दूसरी नौकरानी ने अलमारी में रखे पांच लाख नकद और करीब 30 लाख रुपए के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। माल समेटने के बाद दोनों घर से फरार हो गईं। शाम को जब राजकुमार स्कूल से वापस घर आये तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। उन्होनें पुलिस को सूचना दी, आरोपी महिलाए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी। जुनेद / 7 सितंबर