जबलपुर, (ईएमएस)। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है जो एक पुल की भांति कार्य करता है। जिस पर से अनगिनत विद्यार्थी गुजरते है गत दिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन जबलुर एवं जिला स्वीप शाखा की पहल पर उत्कृष्ट ईएलसी शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान जबलपुर में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभिषेक गहलोत,अध्यक्ष पीएसएम कॉलेज डिप्टी डायरेक्टर शकुंतला वर्मा,डॉ प्रमोद श्रीवास्तव जिला स्वीप समन्वयक उपस्थित रहे । इस अवसर पर सेंट पॉल्स कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती श्वेता येवलेकर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। श्रीमती श्वेता येवलेकर के सम्मानित होने पर संस्था प्रमुख डॉ. डेंजिल पॉल प्राचार्या डॉ. संगीता पॉल और समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है| सुनील साहू / मोनिका / 08 सितबंर 2025/ 06.18