खेल
08-Sep-2025


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में चौथी जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन 12 सितंबर से किया जाएगा। स्पर्धा के सभी मुकाबले यशवंत क्लब में खेले जाएंगे। यह जानकारी देते हुए इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के सचिव नीलेश वेद ने बताया कि स्पर्धा में पुरुष और महिला एकल मुकाबलों के साथ ही यूथ, जूनियर, सब-जूनियर और कैडेट बालक एवं बालिकाओं के मुकाबले भी होंगे। स्पर्धा का संचालन प्रशांत व्यास और नवीन सोनी करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपनी ऑनलाइन एंट्री बेसिक्स स्पोर्ट्स ऐप पर 10 सितंबर की शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। प्रकाश/8 सितम्बर 2025