राज्य
08-Sep-2025
...


नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों को सराहा भोपाल (ईएमएस) । बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके निवास स्थान, समत्व भवन, भोपाल में सौजन्य मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मीका सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा नशीली दवाओं और शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि भोपाल निवास पर प्रसिद्ध गायक मीका सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में मीका सिंह ने विशेष रूप से युवाओं को नशे और नशीली दवाओं की लत से बचाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और सामाजिक सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की। मीका सिंह ने हाल ही में अपने एनजीओ, डिवाइन फाउंडेशन, के माध्यम से पंजाब में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए भी सक्रिय योगदान दिया है। उन्होंने अब तक एक लाख से अधिक बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री प्रदान की है और उनका लक्ष्य 10 लाख से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाना है। इस मुलाकात में भी उन्होंने सामाजिक कार्यों और जनकल्याण के मुद्दों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया। रविवार को शो के दौरान मीका दर्शकों को पंजाबी अंदाज में सतश्री काल भोपाल! कहकर रूबरू हुए और धमाकेदार अंदाज में दमा दम मस्त कलंदर गाने से शुरुआत की। पहले ही गाने पर डांस फ्लोर थिरक उठा और जब मीका ने सावन में लग गई आग छेड़ा, तो पूरा क्लब झूम उठा। इसके बाद उन्होंने अपने अंदाज में भोपाल न सोया सारी रात गाकर माहौल को और गरमा दिया। पार्टी का जोश तब और बढ़ा जब मीका ने भोपाल का मौसम बदलेगी और लैला तेरी ले लेगी सुनाया। भीड़ हूटिंग और तालियों से गूंज उठी। फैशन-लवर्स और युवाओं ने देर रात तक डांस फ्लोर पर थिरकते हुए इस म्यूजिक नाइट को मिनी फेस्टिवल में बदल दिया। मीका ने ऑडियंस से कनेक्ट होते हुए कहा कि आप सब सूरमा भोपाली हो और आज की ये रात आप सबके नामज् लव यू भोपाल! लेट नाइट तक चली इस पार्टी में मीका ने अपना लेटेस्ट ट्रैक लवर बॉय भी सुनाया। क्लब की ग्लिटरिंग लाइट्स, डीजे एनकेडी का हाई-वोल्टेज म्यूजिक और मीका का चार्म मिलकर इस शो को यादगार बना गए।