खेल
09-Sep-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर टेनिस क्लब में मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित की जा रही आई.पी.एस. ऑल इंडिया टैलेंट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक और बालिका दोनों वर्गों में कई स्थानीय खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बालक वर्ग-12 में अथर्व लाहोटी ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिदान डागा को 6-0, 6-1 के सीधे सेटों में हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। वहीं, ओजस मिश्रा ने भी मितान्त झामनानी को 6-1, 6-3 से आसानी से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस वर्ग के अन्य मुकाबलों में, गर्व मालपानी ने रेयांश पटेल को 6-0, 6-1 से हराया, जबकि महाराष्ट्र के आरव चाबुकस्वर ने शौर्या माखीजा को 6-4, 6-3 से मात दी। मध्य प्रदेश के वियान अग्रवाल ने भी कबीर पंचामातिया को 6-1, 6-1 के बड़े अंतर से हराकर अपनी प्रतिभा दिखाई। महाराष्ट्र के दोहाद कसाले ने भी अदविक जैन को 7-6 (3), 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग-12 में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आशना शर्मा ने एक कड़े मुकाबले में वैदेही शर्मा को 9-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। थिया डालमिया ने वीरा सेठी को 9-3 के स्कोर से हराया। इसके अलावा, वेदांषी खण्डेलवाल ने असमारा हुसैन को 9-5 से और ऐशवी जैन ने महाराष्ट्र की अरयाही झवेरी को 9-6 से मात देकर अगले दौर का सफर तय किया। युगल मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया। कियान पेडुरकर और कियान बंसल की जोड़ी ने समन्यु शुक्ला और ओमकारा निखरा को 7-5, 6-2 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। एक और मैच में अक्षज कुमार और अथर्व लाहोटी की जोड़ी ने मितान्त झामनानी और विवान तोमर को 6-4, 6-0 से हराया। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है, जहाँ वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। प्रकाश/09 सितम्बर 2025