खेल
09-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। त्यागराज स्टेडियम में चल रही दूसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का तीसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा, जहाँ शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को कई कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ा। इस दिन कुछ अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिले, जबकि कुछ खिलाड़ियों ने हार के कगार से वापस आकर जीत दर्ज की। पुरुष एकल में गत चैंपियन मनुश शाह के हटने के बाद बंगाल के अंकुर भट्टाचार्य शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि अनुभवी जी. साथियान दूसरे स्थान पर हैं। 256 खिलाड़ियों के ड्रॉ में, शीर्ष 16 खिलाड़ियों को बाई दी गई है, जिससे उन्हें दूसरे दौर में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले तैयारी का मौका मिल गया है। वहीं, महिलाओं के वर्ग में दीया चितले अपनी शीर्ष वरीयता पर कायम हैं। वडोदरा की रजत पदक विजेता स्वस्तिका दूसरे और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सुतीर्था मुखर्जी तीसरे स्थान पर हैं। आज के सबसे रोमांचक मुकाबलों में हरियाणा की श्रीदत्री रॉय ने एक कड़े पांच-गेम के मुकाबले में प्रिशा गोयल को हराया। वहीं, एफसीआई, दिल्ली की वंशिका मुद्गल ने 1-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मेहर गर्ग को 11-5, 9-11, 7-11, 11-5, 11-9 के स्कोर से मात दी। हालांकि, कुछ वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हार का सामना भी करना पड़ा। छठी वरीयता प्राप्त दीया ब्रम्हचारी को सुकृति शर्मा ने सीधे गेम्स में 7-11, 16-18, 10-12 के स्कोर से हराकर दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया। अंडर-19 में चौथी वरीयता प्राप्त जेनिफर वर्गीस ने शुरुआती दो गेम हारने के बाद शानदार वापसी कर जीत हासिल की। सातवीं वरीयता प्राप्त अनन्या मुरलीधरन ने भी पहले गेम में हारने के बाद राधिका सोनी (राजस्थान) को 11-6, 11-9, 11-13, 11-5 के स्कोर से हराया। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी होने की उम्मीद है। प्रकाश/09 सितम्बर 2025