खेल
09-Sep-2025


लाहौर (ईएममएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास की घोषणा कर दी है। शिनवारी ने छह साल के अपने करियर में 34 मैच खेले हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस क्रिकेटर ने अंतिम बार साल 2019 में खेला था। इस तेज गेंदबाज ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण के बाद से ही श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट डेब्यू भी किया। इस गेंदबाज ने 17 एकदिवसीय और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 और 13 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन दिसंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ रहा था। जो पाकिस्तान के लिए उनका आखिरी मैच भी साबित हुआ। तब शिनवारी ने अपने दूसरे एकदिवसीय मैच में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। वहीं साल 2019 में हुए एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। गिरजा/ईएममएस 09 सितंबर 2025