खरगोन (ईएमएस)। मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। गृह विभाग ने दो अलग- अलग सूची जारी करते हुए 50 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस तबादला सूची में खरगोन एसपी धर्मराज मीना भी शामिल है। खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना को 32वीं विसबल वाहिनी उज्जैन का सेनानी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह सीधी के एसपी रवींद्र वर्मा को खरगोन का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री मीना ने मार्च 2024 को जिले की कमान संभाली थी। महज 15 माह के कार्यकाल में ही उनके तबादले को लेकर चर्चाओं का दौर भी शुरु हो गया है। हाल ही में डीआरपी लाईन में आरआई पर आरक्षक की पिटाई के लगे मामले में आदिवासी समाजजनों द्वारा किए गए प्रदर्शन को भी इस तबादले से जोड़ा जा रहा है। इस मामले को तुल पकडऩे में कहीं न कहीं एसपी की नजर अंदाजी को भी माना जा रहा था। ईएमएस/ नाजिम शेख/ 09 सितंबर 2025 ..........