कांकेर,(ईएमएस)। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अपर संचालक सीबी लोढेकर ने कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में संचालित निजी कृषि सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर उर्वरक भंडारण एवं विक्रय के सम्बंध में भौतिक जांच किया। निजी कृषि सेवा केंद्र के संचालक मेसर्स जैन कृषि केंद्र भानुप्रतापपुर के पॉस मशीन एवं उर्वरक गोदाम का भौतिक निरीक्षण में किसान फ़ास कम्पोस्ट खाद जिसकी मात्रा 25 बैग एवं ह्यूमिक एसिड काला सोना मात्रा 10 पैकेट को विक्रय के लिए प्रतिबंधित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनके द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सम्बलपुर का भी निरीक्षण कर यूरिया खाद की उपलब्धता तथा मांग की जानकारी ली गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित कृषकों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के उपयोग के बारे में जानकारी भी दिया। निरीक्षण के दौरान मौजूद कृषक बिहारी लाल जैन एवं अन्य कृषकों के द्वारा नैनो यूरिया नैनो डीएपी का स्वयं के खेत में उपयोग करने पर फसलों में अच्छा परिणाम प्राप्त होने की जानकारी दी गई। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपर संचालक ने वहां मौजूद किसानों को नैनो खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने और अपने फसलों में छिड़काव करने के लिए प्रेरित किया। अपर संचालक श्री लोढेकर ने भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम तुड़गे के किसान नर्मदा नेताम के ढाई एकड़ खेत में लगे बीज उत्पादन योजनांतर्गत उड़द फसल का भी निरीक्षण कर मौजूद कृषि अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि जितेंद्र कोमरा, एडीए हरीश नेताम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी एन.के. नाग, जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया, एसएडीओ महात्मा तरेता सहित कृषकगण उपस्थित थे। सत्यप्रकाश /चंद्राकर/09 सितंबर 2025