वाराणसी (ईएमएस) । वाराणसी के चितईपुर थांनांतर्गत स्थित पैलेस होटल में चल रहे देह व्यापार का पुलिस नें भंडाफोड़ कर नौ युवतियों और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुरुषों में दो ग्राहक और शेष पांच होटल के मैनेजर और स्टाफ है।टीम ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। डी सीपी क्राइम सरवड़न टी ने बताया कि आसपास के लोगों से सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार चल रहा है।इस पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एस ओ जी-2 की टीम ने छापेमारी की, इस दौरान देह व्यापार में शामिल युवक युवतियों का पूरा गिरोह मिला। डीसीपी क्राइम ने बताया कि ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाया जाता था जहां से संतुष्टि होने पर उन्हें होटल में लाया जाता था। मामले में होटल के मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है। गिरफ्तार पुरुषों में नितिन केसरवानी निवासी बिलासपुर, मिर्जापुर का अंकित चौहान, चंदौली का दिनेश चौहान,पांडेपुर का सिद्धार्थ सिंह, दीपक निवासी फैजाबाद, रोहित कुमार निवासी गाज़ीपुर,रामाशीष कुमार निवासी बिहार, राकेश कुमार मिश्रा निवासी चितईपुर और अभिषेक सिंह निवासी चंदौली शामिल है। डॉ नरसिंह राम /ईएमएस/09सितंबर2025