क्षेत्रीय
09-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांग्रेस के बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग द्वारा लगाए जाने शिकायत निवारा शिविर सिर्फ दिखावे के रहे गए हैं। प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने कहा कि शहर के खजरी रोड स्थित विद्युत वितरण कम्पनी के सर्किल ऑफिस में गत दिवस समस्या निवारण शिविर लगाया गया। यहां लोग पहुंचे तो अधिकारी गायब थे और विभाग के रिटायर कर्मचारी को वहां बिठा दिया गया था। उनके सहयोग के लिए एक बाबू को साथ में जरूर बिठाया गया था लेकिन उपभोक्ताओं की तकनीकी दिक्कतों को न तो उपस्थित कर्मचारी सुलझा पाए न उसका कोई विकल्प सुझा पाए। उपाध्याय ने कहा कि मीटर रीडिंग से लेकर किसी भी समस्या का शिविर में समाधान नहीं हुआ। ईएमएस/मोहने/ 09 सितंबर 2025