क्षेत्रीय
09-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। दशलक्षण महापर्व पर पंडित आर्जव गोधा द्वारा नई आबादी गांधी गंज स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जिनालय में तत्वार्थसूत्रजी ग्रन्थराज पर दस दिनों तक प्रति दिन कक्षा ली गई। इसमें सौ से अधिक श्रावकगणों ने अध्यन कर जैन दर्शन के मुख्य सिद्धांतों का पठन पाठन किया और अंतिम दिवस परीक्षा दी। श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के मंगल आमंत्रण पर ज्ञान तीर्थ पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट जयपुर से युवा विद्वान यहां पहुंचे थे। सभी ने उनका आभार माना। ईएमएस/मोहने/ 09 सितंबर 2025