क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कांग्रेस सेवादल ने पितृपक्ष के अवसर पर दक्षिण उप ब्लॉक चंदनगांव में चार स्थानों पर पौधरोपण किया। चार स्थानों में मोक्षधाम परिसर, नागपुर रोड स्थित श्री कृष्णा मंदिर परिसर, एसएएफ कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर व भरतादेव रोड स्थित हथिगोटा शिव मंदिर परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, दक्षिण उप ब्लॉक के अध्यक्ष शैलू पाटनकर, देशराज बारस्कर, गजानंद खेरकर, रवि खिलवाड़े, राजेश धुर्वे, देवेन्द्र लोखंडे, मुन्ना पवार, मनोहर घोरसे, बलराम सिंग चौहान, रमेश बेले सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 09 सितंबर 2025