क्षेत्रीय
09-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू बुधवार 10 सितम्बर को छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सांसद बुधवार को सुबह 11 बजे आगामी दिनों में दोनों जिलों में आयोजित होने वाले 100 दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों को लेकर मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा के आडिटोरियम में डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर 1 बजे मोहखेड़ के ग्राम सारोठ में स्थित स्वर्ण वाटिका में राजा भोज फार्मर्स प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड सारोठ की वार्षिक आमसभा शामिल होने के बाद वे दोपहर 3 बजे पाण्ढुर्णा में जनपद पंचायत के पास आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। पाण्ढुर्णा में ही शाम 5 बजे लक्ष्मी स्मृति भवन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन के कार्यक्रम में भी वे शामिल होंगे। ईएमएस/मोहने/ 09 सितंबर 2025