राज्य
10-Sep-2025


:: धार में 17 सितंबर को सुरक्षा के कड़े इंतजाम; ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून पर रोक :: धार/इन्दौर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी धार दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त कर दिया गया है। आगामी 17 सितंबर को बदनावर तहसील के भैंसोला गाँव में होने वाले पीएम मित्रा पार्क कार्यक्रम के लिए, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट संजीव केशव पाण्डेय ने कार्यक्रम स्थल के 3 किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री की सुरक्षा और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस आदेश के अनुसार, 17 सितंबर को इस क्षेत्र में किसी भी तरह की उड़ान गतिविधि, जिसमें ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून, और मानवरहित हवाई वाहन (UAVs) शामिल हैं, पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 और अन्य संबंधित कानूनों के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश/10 सितम्बर 2025