राज्य
10-Sep-2025
...


:: बुरहानपुर के जय श्री कृष्णा समूह ने किया प्रतिनिधित्व; मिला राष्ट्रीय स्तर पर पहचान का मौका :: बुरहानपुर/इन्दौर (ईएमएस)। दिल्ली में आयोजित आजीविका सरस मेले में बुरहानपुर के जय श्री कृष्णा आजीविका स्वयं सहायता समूह ने अपने अभिनव उत्पादों के साथ भाग लेकर खूब सराहना बटोरी। मध्य प्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस समूह ने केले के रेशे से बने पर्यावरण-अनुकूल और हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इन उत्पादों में बैग, चटाई, सजावटी सामान, पूजा की झाड़ू, टोपी, पेन होल्डर और आसन जैसी विभिन्न वस्तुएँ शामिल थीं। इन अनूठे उत्पादों ने मेले में आए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और बड़ी संख्या में इनकी बिक्री भी हुई। जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती संतमति खलखो ने बताया कि आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को रोजगार देना और एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत केले से बने उत्पादों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि सरस मेला हस्तशिल्प और ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहन देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। सरस मेले में भागीदारी से जय श्री कृष्णा समूह को न केवल एक बेहतर बाजार मिला, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों की ब्रांडिंग और नेटवर्किंग का भी शानदार अवसर प्राप्त हुआ। देशभर से आए शिल्पकारों के बीच बुरहानपुर के केले के रेशे से बने इन उत्पादों ने विशेष तौर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। प्रकाश/10 सितम्बर 2025