राज्य
10-Sep-2025
...


:: आयुष्मान भारत योजना बनी मददगार; माता-पिता ने पीएम मोदी और सीएम यादव का जताया आभार :: खंडवा/इन्दौर (ईएमएस)। खंडवा के महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड निवासी अब्दुल कादिर के साढ़े तीन वर्षीय बेटे मोहम्मद हारिस की जिंदगी, आयुष्मान भारत योजना की मदद से बच गई है। बार-बार निमोनिया होने की शिकायत के बाद, जांच में पता चला कि बच्चे के दिल में छेद था, जिसका मुंबई के एक बड़े अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन हुआ है। मोहम्मद हारिस को जब बार-बार निमोनिया की शिकायत हुई, तो अब्दुल कादिर ने उसे खंडवा के जिला चिकित्सालय में दिखाया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक पंचोरे ने बच्चे को शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया और जांच के बाद दिल में छेद होने की आशंका जताई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने बच्चे को मुंबई के विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाने की सलाह दी। अब्दुल कादिर, डॉक्टरों की सलाह पर अपने बेटे को मुंबई के एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले गए। वहाँ के डॉक्टरों ने इकोकार्डियोग्राफी जांच में दिल में छेद की पुष्टि की और तत्काल सर्जरी की सलाह दी। चूंकि परिवार के पास पहले से ही आयुष्मान कार्ड था, इसलिए बच्चे का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरी तरह निःशुल्क हुआ। ऑपरेशन के बाद, मोहम्मद हारिस अब पूरी तरह स्वस्थ है। अब्दुल कादिर ने बताया कि मुंबई जैसे बड़े शहर में, जहां वे किसी को नहीं जानते थे, आयुष्मान कार्ड की मदद से उनके बेटे का निःशुल्क इलाज हो गया। इस मदद से खुश होकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बार-बार धन्यवाद किया है। प्रकाश/10 सितम्बर 2025