राज्य
12-Sep-2025
...


कांग्रेस ने पैन का ढक्कन तो नहीं दिया पर शिक्षा मुफ्त में दी आज डाक्टर बनने में एक करोड़ लगते हैं कांग्रेस ने हजार रुपये में बनाये-कांग्रेस भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के उस बयान पर कि कांग्रेस के जमाने में छात्रों को पैन का ढक्कन भी फ्री नहीं मिलता था और वे लैपटॉप मुफ्त दे रहे हैं पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। गुप्ता ने पलट बार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सही कह रहे हैं कांग्रेस पेन का ढक्कन भी मुफ्त नहीं देती थी लेकिन शिक्षा फ्री में देती थी। हर बच्चा सरकारी शिक्षा से डॉक्टर इंजीनियर बन रहा था आईआईटी पास कर रहा था और खुद लैपटॉप खरीदने लायक और अपने बच्चों को भी देने लायक बन रहा था ।यह भी सही है कि आज सरकार लैपटॉप दे रही है लेकिन साथ में शगुन में बेरोजगारी भी दे रही है। गुप्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश में 40 लाख से ज्यादा उच्च शिक्षा प्राप्त बच्चे बेरोजगारी के दावानल में जल रहे हैं शिक्षा गुणवत्ता विहीन हो गई है । लाखों रुपए की फीस चुका कर बच्चे इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं उन्हें भी कालेज के अलावा 5- 10 हजार रुपए महीने की ट्यूशन लेना पड़ती है। गुप्ता ने कहा की प्रदेश में दर्जन ऑन इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो गए मेडिकल कॉलेज में पढ़ने लायक प्रोफेसर नहीं है अति आवश्यक विषयों को पढ़ने के लिए डेमोंस्ट्रेटर्स नहीं है और मेडिकल कॉलेज पर मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं ।गुणवत्ता विहीन शिक्षा प्रदेश को केवल अंधकारपूर्ण भविष्य दे सकती है। इसलिए मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दीजिए लैपटॉप तो मां-बाप कभी भी खरीद के दे देंगे शिक्षा को सस्ता करिए शिक्षा की लूट बंद करिए जो ज्यादा जरूरी है। किसी भी प्रदेश की इज्जत शिक्षा की गुणवत्ता से बढ़ती है शिक्षा के लिए बांटी जाने वाली रेवड़ियों से नहीं। .../ 12‎ सितम्बर /2025