लेख
13-Sep-2025
...


सेमीकॉन इंडिया-2025 में सीईओ गोलमेज सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में निर्मित पहली सेमीकंडक्टर चिप विक्रम-32 पीएम को सौंपी। भारत इस डिजिटल हीरे का शीघ्र ही निर्यात शुरू करेगा। सेमीकंडक्टर बना, भारत की पहचान। तय होंगे निर्यात के, नए-नए प्रतिमान॥ भाजपा के गढ़ मप्र में कांग्रेस करेगी ओबीसी महासम्मेलन। अक्टूबर में भोपाल में आयोजन की तैयारी। राहुल गांधी सहित देश भर के ओबीसी नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास। नेताओं के मन गई, एक बात है बैठ। ओबीसी मत-बैंक में, करना है घुसपैठ॥ बंगाल विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने मोदी चोर... के नारे लगाए। क्यों गरिमा सीएम की, दीदी करती ग़र्क़। गाली और विरोध में, काश समझतीं फ़र्क़॥ पहले ट्रंप ने भारत को चीन के खेमे जाने संबंधी बयान बयान देकर विवाद खड़ा किया फिर अगले ही दिन मोदी को एक महान पीएम बताते हुए भारत व अमेरिका के संबंधों का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। बढ़ती ताकत हिंद की, करा गई पहचान। फिर मोदी को ट्रंप ने, बदला दिया महान॥ सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर ओली सरकार के ख़िलाफ लड़के-लड़कियाँ (Gen-Z) सड़कों पर उतरे, संसद परिसर में घुसे, पीएम हाउस व कई स्थानों पर आगजनी। पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया। राष्ट्रपति व मंत्रिमंडल का इस्तीफा। सेना ने बागडोर संभाली। चल निकला नेपाल भी, बांग्लादेशी राह। बंगभूमि की ही तरह, हो जाए न तबाह॥ ईएमएस / 13 सितम्बर 24