क्षेत्रीय
13-Sep-2025


कांकेर(ईएमएस)। ग्राम आतुरगांव में बिजली विभाग के ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई है। बिना ग्रामीणों की सहमति और ग्राम पंचायत से एनओसी लिए डेढ़ किलोमीटर के दायरे में 40 से अधिक बिजली पोल गाड़ दिए गए। इनमें से कई किसानों के खेतों के बीच तो कुछ सीधे लोगों के मकानों के सामने लगाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिन पोलों पर हाईटेंशन तार डाले जाएंगे, वे सीधे घरों और घनी बस्ती से गुजरेंगे। इससे न केवल लोगों की जान को खतरा होगा बल्कि मकानों के ऊपर मंजिल बनाने की संभावनाएं भी खत्म हो जाएंगी। प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी भी इस चपेट में आ रहे हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। हलालराम जैन ने आरोप लगाया कि उनके खेत में चार बिजली पोल गाड़ दिए गए लेकिन उनसे पूछा तक नहीं गया। राकेश जैन ने कहा कि उनके मकान के पास पोल खड़ा कर दिया गया, जिससे भविष्य में निर्माण कार्य रुक जाएगा। ग्रामीण योगेंद्र सिंह ठाकुर, राजकुमार जैन, विनोद चतुर्वेदी, ललित साहू और अन्य ने चेतावनी दी कि यदि पोल नहीं हटाए गए तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक, प्रशासन और विद्युत विभाग के अफसरों से शिकायत की, जिसके बाद हाईटेंशन तार बिछाने का काम रोक दिया गया, लेकिन पहले से लगाए गए पोल जस के तस खड़े हैं। ग्रामीण महिलाओं ने भी बताया कि जब ठेकेदार और उसके कर्मचारी पोल लगाने पहुंचे, उस समय घरों में पुरुष बाहर थे। सवाल करने पर उनसे झूठ बोला गया कि यह पोल घरेलू वायरिंग के लिए लगाए जा रहे हैं। इस झांसे में आकर महिलाएं चुप रहीं। अब जब हकीकत सामने आई है तो पूरे गांव में विरोध तेज हो गया है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)13 सितंबर 2025