धमतरी(ईएमएस)। एसपी के निर्देश पर शहर के संवेदनशील एवं चिन्हांकित क्रिमिनल हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर ठोस कदम उठाए गए हैं। थाना सिटी कोतवाली ने शहर के 21 वार्डों में असामाजिक गतिविधियों वाले स्थानों का चिन्हांकन कर नगर निगम आयुक्त को औपचारिक पत्र भेजा है। पुलिस का कहना है कि पिछले वर्षों में युवाओं में नशाखोरी और अंधेरे, सुनसान क्षेत्रों में अपराध बढ़े हैं। चाकूबाजी, लूट, मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं में अधिकांश अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन प्रकाश और सीसीटीवी की कमी से पहचान और निगरानी में कठिनाई रहती थी। धमतरी पुलिस ने बताया कि नए प्रबंध से अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी, वारदातों के दौरान उनकी पहचान और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही नियमित चेकिंग, गुंडा फाइल निगरानी और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के चलते पिछले दो वर्षों की तुलना में जिले में अपराधों में भारी कमी दर्ज की गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 सितंबर 2025