पटना, (ईएमएस)। बिहार के भोजपुर जिले में पटना एसटीएफ ने शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 6 में संयुक्त छापेमारी कर एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र में एके-47 जैसे घातक हथियारों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पटना एसटीएफ ने शाहपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें 1 एके-47 राइफल, 1 बंदूक, 2 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 1 रिवॉल्वर और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस छापेमारी में दो तस्करों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है और एसटीएफ को आशंका है कि यह एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। पूछताछ के आधार पर एसटीएफ जल्द ही अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है। संतोष झा- १३ सितंबर/२०२५/ईएमएस