क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान आलम मुनेश से शनिवार को उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने नारायण अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। डॉक्टरों के अनुसार जवान का बायां पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है, हालांकि उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। गृह मंत्री ने जवान के परिवार से भी बातचीत कर सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली राहत पर चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों की सीसी (सेंट्रल कमेटी) सदस्य सुजाता के आत्मसमर्पण पर कहा कि उसने तेलंगाना में सरेंडर किया है। उन्होंने बताया कि अब नक्सलियों के पास बहुत कम सीसी मेंबर बचे हैं और यही लोग बहलाकर नक्सलवाद को आगे बढ़ाते रहे हैं। लेकिन अब वे भी मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय ले रहे हैं। गृह मंत्री ने बताया कि नई सरकार बनने के बाद बस्तर में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों ने पुनर्वास किया है, करीब 1250 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं और 400 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले 4 से 6 महीनों में यह अभियान और तेजी से आगे बढ़ेगा तथा नक्सलियों की ताकत और कमजोर होगी। बस्तर दशहरा के संदर्भ में गृह मंत्री ने कहा कि मुरिया दरबार के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की संभावना है। मांझी समाज की भी इच्छा है कि वे बस्तर दशहरा में शामिल हों। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 सितंबर 2025