क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी इवेंट का पोस्टर वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार की विफलता बताते हुए सोशल मीडिया पर हमला बोला। वहीं, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत ऋषि-मुनियों और संतों की परंपराओं वाला देश है। ऐसे आयोजन तो दूर, इस पर विचार करना भी गलत है। उन्होंने इसे लेकर गहरी चिंता और दुख जताया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि विपक्ष हर मुद्दे में राजनीति खोजता है। ऐसे आयोजनों को रोकने के लिए कांग्रेस को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस के “वोट चोर – गद्दी छोड़” अभियान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी देशभर की यात्रा कर लोगों को ठग चुके हैं। जहां-जहां उनके कदम पड़े, वहां कांग्रेस की सरकार चली गई। सचिन पायलट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनका जहाज खुद डूब गया, ऐसे में छत्तीसगढ़ के ‘कांग्रेस ट्राएंगल जोन’ से भी वे पार्टी को नहीं बचा पाएंगे। इधर, स्वास्थ्य मंत्री के रूप में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल पर भी श्याम बिहारी जायसवाल ने अपील की। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सोमवार से काम पर लौट आएं। सरकार उनकी अधिकांश मांगें पहले ही मान चुकी है। शेष मांगों पर सरकार से चर्चा और पत्राचार जारी रहेगा। गौरतलब है कि एनएचएम कर्मचारियों ने 18 अगस्त से हड़ताल शुरू की थी, जो 25 दिनों से अधिक समय से जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 सितंबर 2025