उल्हासनगर, (ईएमएस)। एक युवक जब अपने दोस्त को पीटने वाले चार लोगों को पकड़ने उसके पीछे भागा तब उसमें से एक ने युवक तथा उसके दोस्त पर तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप तीन, सेक्शन २४, अनिल-अशोक सिनेमा हॉल के पीछे रहने वाले २६ साल के हीरो प्रेमचंद पोपटानी ने आयुष सचिन लाजर, विष्णु, ओम राजपूत तथा उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मध्यवर्ती पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे वह अपने मित्र रौशन यादव के साथ अनिल अशोक सिनेमा हॉल के सामने कल्याण-अंबरनाथ रोड पर खड़ा था। तभी वहां उन चारों ने रौशन के साथ वाद-विवाद कर उसे पीटकर भागने लगे। इस दौरान वह और रौशन जब उन चारों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे तब ओम राजपूत ने उसपर एवं रौशन पर तलवार से जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बहरहाल मामले की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर वाघमारे कर रहे हैं। संतोष झा- १३ सितंबर/२०२५/ईएमएस