क्षेत्रीय
13-Sep-2025


रायपुर,(ईएमएस)। जिला प्रशासन रायपुर की नवाचार पहल ‘प्रोजेक्ट रक्षा’ के अंतर्गत कैंसर की पहचान के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रोजेक्ट के तहत ग्राम कोटा, तिल्दा में महिलाओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 83 महिलाओं की जांच की गई। ग्रामीण महिलाओं के लिए निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में मुख (ओरल), स्तन (ब्रेस्ट) एवं गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 9 महिलाओं की मैमोग्राफी तथा 6 महिलाओं की पैप स्मीयर जांच की गई। कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान होने पर समय रहते इलाज संभव हो पाता है, जिससे जीवन बचाना आसान होता है। अब तक कुल 599 महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। यह प्रोजेक्ट कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा बालको मेडिकल सेंटर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही बचाव की जानकारी टीम द्वारा कैंसर के तीन प्रमुख प्रकारों – मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा – के लक्षणों, प्रारंभिक पहचान एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/13 सितंबर 2025