भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में किराए से रहने वाली युवती के साथ उसका प्रेमी शादी का झांसा देकर पांच सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। बीते दिनो आरोपी ने उससे दुरियां बनाते हुए उससे सारे संबध खत्म कर दिये। जैसे-तैसे उससे संपर्क कर जब पीड़िता ने उस शादी करने का दबाव बनाया तब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया है। इसके बाद मामला थाने जा पहुचां, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। थाना पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह मूल रुप से नर्मदापुरम जिले की रहने वाली है। साल 2020 में उसकी मुलाकात एक कार्यक्रम में मनू सोनी नामक युवक से हुई थी। पहचान होने पर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी, आरोपी ने उससे नजदीकियां बढा़ते हुए मिलने के लिए एक होटल में बुलाया। युवती के पहुंचने पर आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद से आरोप लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा। बीते दिनो आरोपी ने उससे संपर्क खत्म कर दिये और उसका फोन उठाना भी बंद कर फरार हो गया। इसके बाद युवती थाने पहुचीं और आरोपी मनू सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। जुनेद / 13 सितंबर