कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में ग्राम गयामाड़ा में हाथियों के झुंड ने ग्रामीण का कच्चा मकान ढहा दिया। उस वक्त पूरा परिवार घर के भीतर सो रहा था। अचानक हाथियों की आहट सुनकर सभी लोग एक कमरे में दुबक गए और किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से हाथियों के झुंड को खदेड़कर जंगल की ओर भगाया। लगातार हाथियों की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं। कटघोरा वन मंडल के अधिकारी के अनुसार, वर्तमान में 67 हाथी अलग-अलग झुंड में सक्रिय हैं। इनमें से 66 हाथी केंदई रेंज में घूम रहे हैं। मोरगा सर्किल में ही 12 से अधिक हाथी देखे गए हैं। वहीं, पसान रेंज में एक दंतैल हाथी किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। वह तनेरा घाट के पास सड़क किनारे धान की फसल को खाता रहा। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे जंगल की ओर भगाया। जानकारी के अनुसार सूरजपुर से 12 हाथियों का एक झुंड पिछले सप्ताह केंदई रेंज में पहुंचा है। इसके अलावा लालपुर और कोरबी क्षेत्रों में भी हाथियों के झुंड सक्रिय हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर रात उन्हें जान का खतरा बना रहता है और वे वन विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं।