इन्दौर (ईएमएस) चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी उस समय आश्चर्य चकित रह गए जब उन्होंने नियमों के उल्लंघन करते एक बाइक सवार को पकड़ा और मौके पर मौजूद एएसआइ गजेंद्र भदौरिया ने उस बाइक सवार का पीओएस मशीन से रिकार्ड चेक किया तो पता चला कि उसके 48 ई-चालान पेंडिंग हैं। वहीं उसके वाहन का रजिस्ट्रेशन भी एक्सपायर हो चुका था। घटना विजयनगर चौराहे की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 09 एमएस 8982 के चालक को जब कल विजय नगर चौराहा पर आरक्षक मनोज ने नियम उल्लंघन करने पर पकड़ा और पीओएस मशीन से उसका रिकार्ड चेक कराया तो उक्त आश्चर्यजनक जानकारी सामने आई। उसने 48 बार पूर्व में यातायात नियमों को तोडा था और 49 वी बार में धरा गया। फिलहाल पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर थाने भिजवा कार्रवाई शुरू कर दी है।