क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चितईपुर के कुशल नेतृत्व में थाना चितईपुर व लंका क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन नफर बाल अपचारीगण 01 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 16 वर्ष, 01 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष , 01 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष को 13 सितम्बर,2025 को चितईपुर चौराहा से गिरफ्तार कर कब्जे से 09 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। जिसके सम्बंध में थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी में अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रेतर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत चेकिंग/संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में 03 बाल अपचारी अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान 03 बाल अपचारी अभियुक्तगणों बताया गया कि हमने 08 सितम्बर,2025 को करमनवीर से ये मोटरसाइकिल चुराई थी। थाना चितईपुर पर पंजीकृत अभियोगो की जाँच से ज्ञात हुआ कि उक्त चोरी गये मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में 11 सितम्बर,2025 को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना चितईपुर में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था । अभियुक्तगणों से पूछताछ कि गयी तो बताये कि हम लोग पहले भी कई मोटरसाइकिलो को बीएचयू व भिन्न भिन्न जगहो से चुराये है, जिसको न्यू आईडियल स्कूल नासिरपुर के पीछे झाड़ियों मे छुपाकर रखे है। हम लोग मौका निकालकर बारी बारी से मोटरसाइकिलो को बेचने का प्लान बनाये थे। थाना चितईपुर पुलिस टीम 03 बाल अपचारी अभियुक्तगणों के साथ न्यू आईडियल स्कूल के पीछे झाडियो के पास चलकर आये जहां तीनों लड़कों द्वारा छुपाकर रखी गयी कुल 08 अदद मोटरसाइकिलों को उनके द्वारा हाथ रखकर दिखाया कि यही मोटरसाइकिलें हैं, जिनको हमने पहले चुराया और बेचने के लिए छिपाकर रखा है। जरिये उचित माध्यम जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहनों में से कुछ वाहन के चोरी का मुकदमा थाना लंका में पंजीकृत है व अन्य के बारे में जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना चितईपुर पर विधिक कार्यवाही करते हुए बाल न्याय अधिनियम के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। डॉ. नरसिंह राम, 13 सितम्बर, 2025