गुना (ईएमएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायात श्री अभिषेक दुबे द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्रित बैठने रहने वाले एवं विचरण करने वाले गौवंश को गौशालाओं में विस्थापन करने में लापरवाही बतरने वाले 02 पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेशनुसार श्री मुरारी लाल मीना, सचिव, ग्राम पंचायत पाखरियापुरा एवं श्री रमेश यादव सचिव ग्राम पंचायत सोनाहेड़ा जनपद पंचायत चांचौड़ा को ग्राम क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर एकत्रित होकर बैठे रहने वाले एवं विचरण करने वाले गौवंश को गौशालाओं में विस्थापन करने में लापरवाही करने से दिनांक 05 सितम्बर 2025 की मध्य रात्री में दुर्घटना से गौवंशों की मृत्यु होने के कारण मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशामन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। निलंबन काल की अवधि में श्री मुरारीलाल मीना एवं श्री रमेश यादव सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत चांचौड़ा रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। सुशील जैन/ईएमएस/13/09/2025