गुना (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधो को गंभीरता से लेकर इन मामलों में तत्परतापूर्वक कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पनबाडी हाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सी.पी. दीक्षित और उनकी टीम द्वारा बलात्कार के एक प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है । दिनांक 10 सितंबर 2025 को जिले के आरोन थाने पर 18 वर्षीय एक युवति के द्वारा अपने साथ दिनांक 09 सितंबर 2025 को आरोपी राकेश पुत्र मोहन सिंह अहिरवार निवासी ग्राम खिरिया दांगी के विरुद्ध जबरदस्ती गलत काम किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर से आरोपी राकेश अहिरवार के विरुद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 429/25 धारा 64, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । आरोन थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश अहिरवार की सरगर्मी से तलाश की गई और महज 24 घंटों के भीतर ही बीती रात आरोपी राकेश पुत्र मोहन सिंह अहिरवार उम्र 24 साल निवासी ग्राम खिरिया दांगी थाना आरोन जिला गुना को गिरफ्तार कर जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है । आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, पनवाडी हाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सी.पी. दीक्षित, प्रधान आरक्षक करन सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण राणा, प्रधान आरक्षक राममोहन दुबे, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाल, आरक्षक नीतेश दुबे, आरक्षक भीम सिंह, आरक्षक तरुण पटेल, आरक्षक कमलेश कुमार, आरक्षक गौरव शर्मा एवं महिला आरक्षक पूजा यादव व महिला आरक्षक राजकुमारी रघुवंशी की विशेष भूमिका रही है । सुशील जैन/ईएमएस/13/09/2025