क्षेत्रीय
13-Sep-2025


बमौरी थाना पुलिस ने प्रकरण में पांच आरोपित गिरफ्तार कर जेल पहुंचाए गुना (ईएमएस)। उल्‍लेखनीय है कि दिनांक 09 सितंबर 2025 को जिले के बमौरी थाना क्षेत्र के ग्राम चाकरी में शासकीय वन भूमि के कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा एवं मारपीट की घटना हुई थी । मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के गंगाराम पुत्र खेमचंद भील उम्र 42 साल निवासी ग्राम चाकरी की मृत्‍यु हो गई थी । दोंनो पक्षों के बीच हुए इस घटनाक्रम को लेकर बमौरी थाने में दोनों पक्षों पर आपराधिक प्रकरण पंजीवद्ध किये गये थे । जिसमें एक पक्ष के फरियादी खेमचंद पुत्र प्रभुलाल भील उम्र 65 साल की रिपोर्ट पर से आरोपीगण 1-नानसिंह, 2-छगन सिंह, 3-सुमेर सिंह, 4-करण सिंह, 5-दल सिंह, 6-सरदार सिंह, 7-लालसिंह, 8-अजय सिंह, 9-सुल्‍तान सिंह, 10-विक्रम, 11-बेस्‍ता, 12-सुनील, 13-अमर सिंह, 14-राजेश, 15-भूरा, 16-अरविन्‍द सभी जाति भिलाला निवासीगण ग्राम छिकारी एवं अन्‍य अज्ञात के विरूद्ध अप.क्र. 199/25 धारा 191(3), 191(2), 190, 103(1), 115(2), 296, 351(3), 125(ए) बीएनएस इजाफा धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था । वहीं दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी भूर सिंह भिलाला की रिपोर्ट पर आरोपीगण 1-शिपू, 2-नारायण, 3-जोगमल, 4-मडिया, 5-गोवरिया, 6-वंटी, 7-रायसिंह, 8-शंकर, 9-बद्री, 10-कमलसिंह सभी जाति भील निवासीगण ग्राम चाकरी के विरूद्ध अप.क्र. 200/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 125(ए) 190, 191(2), 191(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए हैं । पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही एवं प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में बमोरी थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश व पतारसी में सक्रियता से जुट गए और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सघन दबिशें दी गई । जिसके परिणाम स्वरुप आज दिनांक 12 सितंबर 2025 को हत्या के प्रकरण में पांच आरोपियों 1-नान सिंह पुत्र केरु भिलाला उम्र 45 साल, 2-राजेश पुत्र सोमला भिलाला उम्र 34 साल, 3-बेस्ता पुत्र नबल भिलाला उम्र 45 साल, 4-लाल सिंह पुत्र किशन भिलाला उम्र 32 साल एवं 5-अरविन्द पुत्र धर्मेन्द्र भिलाला उम्र 18 साल निवासीगण ग्राम छिकारी थाना बमोरी को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से एक भरमार बंदूक, गोपन, लाठी आदि हथियार जप्त किए गए हैं एवं जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । प्रकरण के फरार शेष आरोपियों की तलाश व पतारसी के प्रयास जारी हैं । बमोरी थाना पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप राजौरिया, उपनिरीक्षक जगदीश जाटव, सउनि मोकम सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दीपक रघुवंशी, प्रधान आरक्षक हरेन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक बालस्वरुप धाकड, आरक्षक पुष्पेन्द्र, आरक्षक परमाल, आरक्षक रवि गुर्जर, आरक्षक गुलाब सिंह एवं महिला आरक्षक रीनू निगवाल की विशेष भूमिका रही है । सुशील जैन/ईएमएस/13/09/2025