नई दिल्ली (ईएममएस)। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है। सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने पुरुष युगल में चीनी ताइपे के बिंग-वेई लिन और चेन चेंग कुआन को 21-17, 21-15 से हराकर सीधे गेम में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनायी। सेमीफाइनल में शुरुआती गेम में दोनों जोड़ियां 3-3 और 6-6 से बराबरी पर थीं। पर बाद में इस जोड़ी ने अपने तेज स्मैश की बदौलत बढ़त हासिल कर ली। ये जोड़ी 11-8 से आगे हो गई। हालांकि ताइवानी जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 12-12 कर लिया लेकिन भारतीय जोड़ी ने अंत में 15-12 से बढ़त हासिल कर ली। चिराग ने तेज रिटर्न के साथ दूसरे गेम को अपने नाम कर लिया। अगले गेम में चेन और लिन मजबूत शुरुआत कर 4-2 से आगे थे पर बाद में 6-6 से बराबरी हासिल कर ली। अब खिताबी मुकाबले में सात्विकसाईराज और चिराग का मुकाबला चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग तथा चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता जोड़ी से होगा। ईएमएस 13 सितंबर 2025