अबू धाबी (ईएमएस)। बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 140 रन का टारगेट दिया है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन बनाए। बांग्लादेश ने शून्य के स्कोर पर तंजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन इमोन के विकेट गंवा दिए थे। एक समय बांग्लादेशी टीम का स्कोर 53/5 था। यहां से शमीम हुसैन और जाकिर अली ने 61 बॉल पर नाबाद 86 रन की पार्टनरशिप करके टीम स्कोर 100 पार पहुंचाया। शमीम हुसैन ने नाबाद 42 और जाकिर अली ने नाबाद 41 रन बनाए। कप्तान लिटन दास ने 28 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से वनिंदू हसरंगा ने दो विकेट झटके। नुवान थुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने एक-एक विकेट लिया। सुबोध/१३-०९-२०२५