इंदौर (ईएमएस)। यशवंत क्लब में चल रही चौथे जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इन मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाग्यश्री दवे, हिया पटेल और रीत इंगले ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। यह टूर्नामेंट यशवंत क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। सेमीफाइनल मुकाबलों में अंडर-19 बालिका वर्ग में भाग्यश्री दवे ने नेहा नाहर को 3-0 से हराया, जबकि हिया पटेल ने रीत इंगले को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह, अंडर-17 बालिका वर्ग में हिया पटेल ने अन्या त्रिवेदी को 3-0 से मात दी और रीत इंगले ने नेहा नाहर को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अंडर-19 बालिका वर्ग में भाग्यश्री दवे ने सिद्धिक्षा जैन को 3-0 से, नेहा नाहर ने अन्या त्रिवेदी को 3-2 से, रीत इंगले ने सिद्धि भदौरिया को 3-1 से और हिया पटेल ने आरवी जैन को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। अंडर-17 बालिका वर्ग में हिया पटेल ने सिद्धि भदौरिया को 3-0 से, अन्या त्रिवेदी ने आनवी जैन को 3-0 से, नेहा नाहर ने श्रावणी पटवर्धन को 3-2 से और रीत इंगले ने सिद्धिक्षा जैन को 3-0 से हराया था। वहीं, अंडर-19 बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अबू बकर ने अद्विक राठौर को, आनर्व शैलगांवकर ने रक्षित चावड़ा को, अर्जव बाकलिया ने लक्ष्य भदौरिया को, और प्रज्वल यादव ने आदि जैन को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रकाश/13 अगस्त 2025