नई दिल्ली (ईएमएस)। त्यागराज स्टेडियम में आयोजित दूसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंडर-15 वर्ग के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। पश्चिम बंगाल के आदित्य दास ने लड़कों के फाइनल में अपने ही राज्य के ऋषान चट्टोपाध्याय को 3-2 (11-4, 7-11, 11-13, 11-3, 13-11) से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, लड़कियों के फाइनल में महाराष्ट्र की नाइशा रेवास्कर ने शानदार वापसी करते हुए पश्चिम बंगाल की अहोना रे को 3-2 (8-11, 11-6, 14-12, 2-11, 11-9) से मात देकर खिताब अपने नाम किया। लड़कों के फाइनल में, आदित्य ने मजबूत शुरुआत की लेकिन 1-2 से पिछड़ गए। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए चौथा गेम जीता और मैच को निर्णायक गेम तक खींचा। दबाव में भी शांत रहते हुए, उन्होंने अपने दूसरे मैच प्वाइंट को भुनाया और 13-11 से जीत हासिल कर अपने करियर का एक और खिताब जीता। लड़कियों के फाइनल में नाइशा ने अपनी दृढ़ता का परिचय दिया। पहला गेम हारने के बाद, उन्होंने शानदार वापसी की और अगले दो गेम जीते। तीसरा गेम 14-12 के कड़े मुकाबले के बाद उनके नाम रहा। हालांकि, अहोना ने चौथे गेम में वापसी की, लेकिन नाइशा ने निर्णायक गेम में धैर्य बनाए रखा और महत्वपूर्ण अंक बटोरकर 11-9 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में, आदित्य ने हरियाणा के वत्सल दुलकन को 3-1 (11-9, 11-8, 8-11, 11-9) से और ऋषान ने तमिलनाडु के आकाश राजावेलु को 3-1 (11-9, 11-9, 10-12, 11-7) से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। लड़कियों के वर्ग में, नाइशा ने सीधे गेमों में श्रीजानी चक्रवर्ती को 3-0 (11-6, 11-2, 11-8) से हराया, जबकि अहोना ने एक रोमांचक मुकाबले में अंकोलिका चक्रवर्ती को 3-2 (11-8, 14-12, 5-11, 9-11, 11-7) से मात दी। प्रकाश/13 अगस्त 2025